गौरी शंकर सिंह, छतरपुर : बाइक चोरी की शिकायत के बाद एक्शन में आई छत्तरपुर पुलिस ने मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस के सहयोग से 24 घंटो के भीतर चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया। पुलिस ने बाइक चोर को बाइक के साथ पकड़ा है। बाइक चोर की पहचान नौडीहा बाजार क्षेत्र के सरईडीह गांव के जमालपुर टोला निवासी महेंद्र साव के 19 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के रूप में हुई है। छत्तरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि बीते रविवार को 3 बजे अपराह्न छत्तरपुर निवासी सुधीर कुमार ने बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। छत्तरपुर के सरईडीह मोड़ से सुधीर की होंडा शाइन एसपी 125 डीएलएक्स बाइक (जेएच 03 एजी-9681) चोरी कर ली गई थी। मामला दर्ज कर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में छत्तरपुर पुलिस ने बाइक की बरामदगी का प्रयास शुरू किया। सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक लड़का चोरी गई बाइक को मेदिनीनगर में बेचने के फिराक में है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ नौशाद आलम ने शहर थाना पुलिस को उक्त बाइक के साथ बाइक चोर को अविलंब पकड़ने का निर्देश दिया। मेदिनीनगर शहर थाना की टीम ने चोरी गई बाइक के साथ चोर को पकड़ कर शहर थाना ले आई। इसके बाद शहर थाना पहुंच कर छत्तरपुर पुलिस ने बाइक चोर के साथ चोरी गई बाइक को कब्जे में लेकर छत्तरपुर ले आई। शहर थाना पुलिस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूछताछ के दौरान बाइक चोर मंटू ने छत्तरपुर पुलिस के समक्ष बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस द्वारा मंटू को बाइक चोरी के आरोप में न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। छापामारी अभियान में एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस इंस्पेक्टर द्वारिका राम, छत्तरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन, मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार सहित छत्तरपुर व शहर थाना के सशस्त्र बल व टाइगर मोबाइल शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor