पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना की पुलिस ने थाना के कांड संख्या-69/24 के प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के बांकीखुर्द निवासी कृष्णा साहू को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि कृष्णा साहू ने मामूली घरेलू विवाद में गत् 29 मई 2024 को अपनी ही भतीजी पर जानलेवा हमला किया था। उसने अपनी भतीजी के सिर पर कुदाल से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा उसके विरुद्ध पांकी थाना में धारा-341, 342, 323, 307, 34 भादवि के तहत कांड संख्या–69/2024 दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच के उपरांत कारवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त कृष्णा साहू गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor