Home » राज्य » उत्तर प्रदेश » योगी आदित्यनाथ ही रहेंगे उत्तरप्रदेश के CM, नहीं होगा कोई बदलाव,UP भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अटकलों को किया खारिज

योगी आदित्यनाथ ही रहेंगे उत्तरप्रदेश के CM, नहीं होगा कोई बदलाव,UP भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अटकलों को किया खारिज

आज़ाद दर्पण डेस्क : लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यूपी बीजेपी में लगातार गहमागहमी बनी हुई है। पार्टी में चल रही आंतरिक राजनीति पर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी लगातार मजे ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि हाईकमान यूपी का मुख्‍यमंत्री बदलने जा रहा है। इन सबके बीच, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने साफ किया है कि सीएम बदलने की चर्चा गलत है। बीजेपी एक लोकतांत्रिक दल है। यहां सभी को अपनी बात रखने का हक है। लोकसभा चुनाव के नतीजे उम्‍मीद के मुताबिक नहीं आए। हम अपनी खामियों पर काम कर रहे हैं।गौरतलब है कि चुनावी परिणाम के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ लगातार लखनऊ में समीक्षा बैठक कर रहे हैं। वाराणसी को छोड़कर सभी मंडलों के नेताओं की बैठक हो चुकी है। शुक्रवार को लखनऊ मंडल के विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक नहीं शामिल हुए। प्रयागराज मंडल की बैठक में दूसरे डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य नहीं आए थे। इसी तरह मुरादाबाद मंडल की बैठक में भूपेंद्र चौधरी नहीं नजर आए।

केशव मौर्य पर अखिलेश का तंज

यूपी बीजेपी में चल रही रस्‍साकसी पर अखिलेश यादव भी कई दिनों से तंज कस रहे हैं। उन्‍होंने अब कहा है- ‘केशव मौर्य दिल्‍ली की वाईफाई के पासवर्ड हैं। वे मोहरा बन गए हैं। एक राज्यपाल थे यहां जो सरकार को चिट्ठी लिखते थे। अखबार की कटिंग लगाकर जातिवादी होने का आरोप लगाते थे। आज बताइये मुख्य सचिव कौन हैं और अधिकारी कौन हैं। आप बस खेल देखिये दिल्ली के वाईफाई पासवर्ड का।

विधानसभा उप चुनावों को लेकर एक्शन में सीएम

बता दें, समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हो पाए जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के साथ अलग से मुलाकात की. कई विधायकों ने अफसरों के कामकाज को लेकर सवाल उठाए. हालांकि, अधिकतर नेता शांत रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 विधानसभा सीटों के उप चुनाव को लेकर एक्शन में हैं. वे इस बार चुनाव में कोई ढिलाई नहीं चाहते. आम चुनाव में एनडीए को बड़ा झटका लगा है, भाजपा नेताओं समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश में अफसरशाही का हावी होना कारण बताया. कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है. बूथ से लेकर जिला संगठन तक के कार्यकर्ताओं में नारजगी है. भाजपा के सहयोगी दलों ने भी अफसरों की आवाजाही की शिकायत की है. सीएम अपने नेताओं की समस्याओं को सुलझाने में लगे हैं।

समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुए डिप्टी सीएम

लोकसभा चुनाव के परिणामों के कारण प्रदेश भाजपा समीक्षा बैठक कर रही है. वाराणसी को छोड़कर अलग-अलग मंडलों के विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ सीएम ने बैठक की. शुक्रवार सुबह 11.30 बजे लखनऊ मंडल की बैठक रखी गई थी. प्रयागराज मंडल की बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और मुरादाबाद मंडल की बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल नहीं हुए थे. लखनऊ मंडल की बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी शामिल नहीं हुए. एक भी समीक्षा बैठक में दोनों डिप्टी सीएम शामिल नहीं हुए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मंत्रियो, विधायकों और सांसदों के दिल का हाल जान रहे हैं।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!