Home » देश » टीम इंडिया ने वीमेंस एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह, बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास

टीम इंडिया ने वीमेंस एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह, बांग्लादेश को हराकर रचा इतिहास

आज़ाद दर्पण डेस्क :भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी20 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में शुक्रवार को बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बॉलिंग और फिर बैटिंग में कमाल दिखाया. स्मृति मंधाना ने नाबाद शतक जड़ा. वहीं रेणुका सिंह और राधा यादव ने 3-3 विकेट झटके. टीम इंडिया 7 बार यह खिताब जीत चुकी है।

बांग्लादेश के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 11 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए मंधाना और शैफाली वर्मा ओपनिंग करने आयीं. मंधाना ने 39 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 55 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि शैफाली ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए।

बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 80 रन ही बना सकी. उसके लिए कप्तान निगरा सुल्तान ने 32 रनों की पारी खेली. शोरना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. इस दौरान टीम इंडिया की ओर रेणुका और राधा ने घातक गेंदबाजी की. इन दोनों ने 3-3 विकेट लिए. दीप्तिशर्मा और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला।

वीमेंस एशिया कप में अभी तक टीम इंडिया का ही राज रहा है. भारतीय टीम 7 बार यह खिताब जीत चुकी है. वीमेंस टीम इंडिया ने 4 बार वनडे एशिया कप जीता है. वहीं इसके बाद तीन टी20 एशिया कप जीता है. भारत ने 2004, 2005-06, 2006 और 2008 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2012, 2016 और 2022 में खिताब अपने नाम किया. अब एक बार फिर से टीम इंडिया खिताब की ओर है।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!