आज़ाद दर्पण डेस्क : पांकी प्रखंड के ग्राम पंचायत करार के रा० कन्या मध्य विद्यालय में माले नेत्री सह जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी के द्वारा जिला परिषद मद से कुछ दिनों पूर्व सोलर एनर्जी से चलने वाला जलमीनार बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए लगाया गया था। जिसे चोरों ने चोरी कर लिया , स्कूल के प्रधानाध्यापक ने घटना की जानकारी देते हुवे बताया कि 28/07/24 दिन रविवार को दोपहर 2 बजे पंचायत समिति सद्शया पति श्रवण रजक ने कॉल कर के सोलर प्लेट की चोरी की सूचना दिया गया ,उसके बाद 29 जुलाई को स्कूल पहुँच कर आस पास पड़ताल किया तो चोरी हुआ सोलर का कुछ पता नही चला, घटना की सूचना पा कर पांकी मध्य जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी स्कूल पहुँच कर घटना की पूरी जानकारी लिए। उन्होंने ने चोरी की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुवे इस तरह की घटना में शामिल लोगों को चेतावनी देते हुवे कहा है कि स्कूलों में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले सुधर जाए और इस तरह की कार्यशैली से बाज आये। घटना की लिखित सूचना स्कूल के प्रधानाध्यापक के द्वारा पांकी पुलिस को दे दिया गया है।
पांकी : जिला परिषद मद से लाएगा गया जलमीनार का सोलर प्लेट चोरी
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते