आज़ाद दर्पण न्यूज़/राँची:इस्लाम ने मुसलमान पर जो पांच फर्ज तय किए हैं उसमें पांचवा और सबसे महत्वपूर्ण हज करना है। अगले साल 2025 के हज के आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हो गई है। हज यात्रा पर जाने के इच्छुक लोग (आजमिने हज) 13 अगस्त से 9 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. झारखंड राज्य हज समिति, रांची के कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गयी है।
जो हज करने के इच्छुक हैं, वे हज कमिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. एंड्रॉयड मोबाइल एप “HajSuvidha” के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन संभव है. आवेदन करने के क्रम में सभी दिशा निर्देशों का पालन जरूरी होगा. आवेदक के पास भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना जरूरी होगा. इसकी वैधता 15 जनवरी 2026 तक की होनी चाहिए।