धनबाद डेस्क : जिले के पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र से मंगलवार को दो सगी बहनों का शव कुएं से बरामद किया गया। मृतकों में 20 वर्षीय बड़ी बहन शादीशुदा थी। जबकि 18 वर्षीय छोटी बहन की शादी नहीं हुई थी। दोनों बहनें रविवार से ही घर से गायब थी। इसके बावजूद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान कर जांच कर रही है।
पानी भरने गई महिलाओं ने कुएं में शव होने की दी जानकारी
घटना के संबंध में मृतक लड़कियों के पिता ने बताया कि कुएं से पानी भरने गई महिलाओं ने उन्हें कुएं में शव पड़े होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया।
बड़ी बहन के गर्भवती होने पर ससुराल वालों ने लड़की के पिता को सुनाई थी खरी-खोटी
मृतक लड़कियों के पिता ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी देवघर जिले के मधुपुर में तीन महीने पहले हुई थी। करम पर्व को लेकर बेटी मायके आई थी। बेटी के मायके आने के बाद ससुराल वालों ने फ़ोन करके बताया कि उसकी बेटी गर्भवती है। ससुराल वालों ने पिता पर आरोप लगाया था कि जब पहले से पता था कि बेटी गर्भवती है तो पहले क्यों नहीं बताया। इस बात को लेकर बेटी के ससुराल वालों ने पिता को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। ससुराल वालों के फ़ोन के बाद दुखी पिता ने अपने दोनों बेटियों के साथ-साथ पत्नी को भी डांट-फटकार लगाया था कि जब तुम लोगो को उसके गर्भवती होने की बात पता थी तो मुझे क्यों नहीं बताया। तुम लोगों के कारण मुझे शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।
क्या कहना है थाना प्रभारी का
घटना को लेकर मनियाडीह थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया की प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। अभी शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जा रहा है। दाह संस्कार के बाद परिजनों का फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Author: Shahid Alam
Editor