पलामू डेस्क : जिले के मनातू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों ने गला काटकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने मनातू थाना क्षेत्र के घंघरी में गुरुवार की देर रात में घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान घंघरी निवासी राजा यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बिजली नहीं रहने के कारण घर के बाहर सो रहा था मृतक
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजा यादव का कच्चा मकान है। रात में बिजली कटने के बाद वह अक्सर घर के बाहर पड़ोस के घर के सामने सो जाया करता था। गुरुवार की रात में भी बिजली कटने के बाद वह घर के बाहर सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। शुक्रवार की सुबह परिजन जब उठकर घर से बाहर निकले तो उन्हें घटना का पता चला। परिजनों व स्थानीय ग्रामीण घटना की सूचना तत्काल मनातू थाना पुलिस को दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या कहना है थाना प्रभारी का
घटना की सूचना मिलने के बाद मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव के नेतृत्व में तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया तथा मामले की तहकीकात में जुट गयी। थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गयी है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। छानबीन के उपरांत शीघ्र ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor