पलामू डेस्क : जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र से खुन से लथपथ शव मिला है। शव मृतक के निर्माणाधीन मकान से ही मिला है। घटना थाना क्षेत्र के खामडीह की है। मृतक की पहचान खामडीह के पूर्णाटोला निवासी सकेंद्र साव के रुप में हुई है। शव के उपर धारदार हथियार से वार करने के निशान मौजूद हैं। शव मिलने की सूचना मिलने पर सतबरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया। परन्तु आक्रोशित परिजनों ने शव को उठने नहीं दिया। हालांकि काफी समझाईश के बाद पुलिस ने परिजनों की सहमति से शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया।
पिता पर ही लगा हत्या का आरोप
मृतक मां ने बताया कि सोमवार की रात में खाना खाने के उपरांत बेटा सकेंद्र साव अपने अर्धनिर्मित मकान में सोने चला गया था। मंगलवार की सुबह परिजनों ने सकेंद्र के शव को खुन से लथपथ पड़ा हुआ देखा। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। मृतक की मां ने अपने ही पति यानि कि मृतक के पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
क्या बताया थाना प्रभारी ने
इस संबंध में सतबरवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि मृत युवक की मां ने अपने पति अर्थात मृत युवक के पिता पर ही हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना में पिता की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
Author: Shahid Alam
Editor