Home » AD ओरिजनल » भारत में मिला HMPV वायरस का पहला केस, बेंगलुरू में आठ महीने के बच्चे में मिला संक्रमण

भारत में मिला HMPV वायरस का पहला केस, बेंगलुरू में आठ महीने के बच्चे में मिला संक्रमण

प्रतीकात्मक फोटो

आजाद दर्पण डेस्क : चीन में तबाही मचाने वाले HMPV (Human Metapneumovirus)  वायरस भारत पहुंच चुका है। HMPV वायरस से संक्रमण का पहला मामला बेंगलुरु में दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आठ महीने अ एक बच्चा इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। HMPV से संक्रमण का मामला बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में दर्ज किया गया है। हालांकि राज्य के स्वास्थ्य विभाग में कहा है कि उन्होंने अपने लेबोरेटरी में नमूने का परीक्षण अब तक नहीं किया है। अस्पताल के लैब में हुई जांच में HMPV वायरस की पुष्टि हुई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भी दे दी है।

क्या है HMPV वायरस

HMPV का फुल फॉर्म Human Metapneumovirus (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस)  है। यह ऐसा वायरस है जो इंसानी शरीर के श्वसन प्रक्रिया को प्रभावित करता है। हालांकि यह वायरस सभी उम्र के लोगों में को संक्रमित कर सकता है। लेकिन इसका ज्यादा असर बुजुर्गों व छोटे बच्चों पर होने की संभावना है। वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी कोई व्यक्ति संक्रमित हो सकता है।

HMPV वायरस के लक्षण 

  • इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे व बुजुर्ग हो सकते हैं।
  • इसमें  सांस और फेफड़ों की नली में इन्फेक्शन हो जाता है, जिस वजह से  खांसी होती है और सांस लेने में दिक्कत होती है।
  • इसके अलावा गले में खराश, सिरदर्द,  खांसी, बुखार, ठंड लगना और थकान भी रहती है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अच्छा हो किसी भी संक्रमित शख्स से दूर रहें तथा मास्क का उपयोग करें।
  • अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोएं। छींकते या खांसते समय अपना मुंह ढकें।
  •  दूसरों से दूर कोहनी की आड़ लेकर खांसें और सबसे अहम बात छींकने या खांसने के बाद अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें।
  • इस वायरस को लेकर पैनिक अफवाहें फैल सकती हैं। आमलोग ऐसी अफवाहों से बचें।

अलर्ट मोड पर भारत 

HMPV वायरस को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट मोड पर है। इस वायरस को लेकर महाराष्ट्र सरकार की स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी की है। महाराष्ट्र सरकार ने नागरिकों को सलाह दी है कि घबराएं नहीं, लेकिन सावधान रहें। अधिकारियों को सर्दी-खांसी के मरीजों की लगातार जांच करने को कहा गया है। केरल और तेलंगाना की सरकार भी इस वायरस पर नजर बनाए हुए है। वहीं, दिल्ली के मेडिकल ऑफिसर्स ने इस वायरस से निपटने के लिए एडवाजरी जारी की है। अस्पतालों को जारी निर्देश में कहा गया है कि वो इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की जानकारी तुरंत IHIP पोर्टल के जरिए दें।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के फैलने की आशंका के चलते फैले तनाव के बीच लोगों से शांत रहने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि भारत सांस से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार है और चीन में स्थिति असामान्य नहीं है। भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoH&FW) के डीजीएचएस और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के निदेशक ने बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि Metapneumovirus (hMPV) एक सामान्य श्वसन संक्रमण वायरस है, जो सर्दियों के मौसम में सर्दी और फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है। यह विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। मेटान्यूमोवायरस किसी भी अन्य श्वसन वायरस की तरह है जो सामान्य सर्दी का कारण बनता है। बहुत बूढ़े और युवा लोगों में यह फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!