Home » झारखंड » चतरा » पांकी : पुलिस ने अभियुक्तों के घर चिपकाया इश्तेहार

पांकी : पुलिस ने अभियुक्तों के घर चिपकाया इश्तेहार

पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना पुलिस ने अलग-अलग कांडों में से फरार अभियुक्तों के घर पर इस्तेहार चस्पा किया है। पांकी थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी नशीम साई के विरुद्ध पांकी थाना में भादवि के धारा 416, 420 तथा 406 के तहत कांड संख्या 139/2020 दर्ज किया गया था। इस मामले में अभियुक्त के विरुद्ध उसके घर पर इश्तेहार का विधिवत् तामिला कराया गया है। पुलिस ने रविवार को ही ढोल-नगाड़े के साथ अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया है। वहीं दूसरे मामले में पांकी थाना में भादवि के धारा-15 तथा NDPS Act के तहत दर्ज कांड संख्या 96/2021 के प्राथमिकी अभियुक्त सुधि उर्फ सुरेन्द्र गंझू उर्फ सुंदर गंझू के चतरा जिले के कुन्दा थाना क्षेत्र के एकता गांव स्थित घर पर भी ढोल-नगाड़े के साथ विधिवत् इश्तेहार चिपकाया गया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!