Home » झारखंड » पलामू » RYA ने पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लचर व्यवस्था में सुधार के लिए दिया एकदिवसीय धरना

RYA ने पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लचर व्यवस्था में सुधार के लिए दिया एकदिवसीय धरना

पांकी : 14 सितंबर को इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने आजादी अभियान के तहत पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एकदिवसीय धरना देकर पांकी में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया। धरने को संबोधित करते हुए आरवाईए जिलाध्यक्ष इजहार हैदर ने कहा की पांकी स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयां बिल्कुल उपलब्ध नहीं हैं, अधिकारियों का कहना है की ऊपर से ही दवाइयां नही आ रही हैं। दवाइयां तुरंत उपलब्ध हों साथ ही पांकी में आए दिन प्रसूति के दौरान मौत की खबर आती है,इजहार अली हैदर ने मांग करते हुए कहा की पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जरी की सुविधा हो ताकि इन मौतों से बचा जा सके। पांकी में 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, पर किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नही बैठते हैं। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में न्यूनतम दो डॉक्टर्स के बैठने की गारंटी हो। आसेहार स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग 4 वर्षों से बन कर तैयार है, पर अभी तक उसे चालू नही किया गया है, बोरोदोरी में करोड़ो की लागत से बिल्डिंग बन कर तैयार है पर उसका उपयोग नहीं हो पाता है। सगालिम, माँडन में नए भवन बनाए जा रहे हैं, जब पुराने भवनों का ही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है तो फिर नए भवन किस काम के हैं? इन भवनों के बजाए नए डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ की बहाली की जाए।आरवाईए(RYA)के राज्य सचिव अविनाश रंजन ने मौके पर कहा की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरीके से निजी करने की साजिश चल रही है। अनुबंध पर कर्मचारियों को रखा जा रहा है, जिन्हे सम्मानजनक वेतन भी नही दिया जाता, ऐसे में भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है। कंप्यूटर ऑपरेटर, पैथोलॉजी असिस्टेंट सभी दस हजार से भी कम के मासिक वेतन पर काम करते हैं, जो अकुशल मजदूरों के न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। सहिया बहनों की हालत इनसे भी खराब है, महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर करने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी सहिया बहनों की है पर उन्हें कोई भी वेतनमान नही दिया जाता है। आरवाईए(RYA)मांग करती है की सभी संविदा कर्मियों को सम्मानजनक वेतन मिले, स्वास्थ्य की बहनों को वेतनमान मिले। आरवाईए पलामू में 4 महीने का अभियान चला रही है, आने वाले दिनों में और भी कार्यक्रम स्वास्थ्य के सवालों को लेकर किया जाएगा,पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रेयाज अनवर धरना स्थल पर पहुंच कर नौजवानों की मांग को सुनें और आश्वस्त किया की इन तमाम मांगों पर कारवाई की जायेगी। इन सभी मांगों से विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा, एकदिवसीय धरना में आइसा राज्य अध्यक्ष तरुण कुमार, पलामू जिलाध्यक्ष गुड्डू भुइयां,अविनाश रंजन, विजय, अकलेश, मो असलम, अरुण प्रजापति, संतोष, मनोज, सोहन, मोहन, पिंटू पासवान के साथ दर्जनों नौजवान मौजूद थें।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!