Home » झारखंड » पलामू » जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के पास अब उपलब्ध होगी CSC की सारी सुविधाएं:उपायुक्त

जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के पास अब उपलब्ध होगी CSC की सारी सुविधाएं:उपायुक्त

मेदिनीनगर: एफपीएस ट्रांसफॉर्मेशन एक्टिविटी के तहत पलामू के पीडीएस डीलरों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मेदिनीनगर के टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त शशि रंजन,सहायक समाहर्ता रवि कुमार एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने गुरुवार को संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए सीएससी सेवाओं पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला शुभारंभ किया,इस अवसर पर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य वैसे पीडीएस डीलर जो सीएससी लेने के लिए नामित हुए हैं,उनको सभी सर्विसेस की विस्तृत जानकारी देना है,उन्होंने कहा पीडीएस डीलर्स सीएससी के माध्यम से कई प्रकार के काम कर सकते हैं जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा,स्वरोजगार की तरफ एक कदम होगा और आय के स्रोत भी बढ़ेंगे,उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद पीडीएस डीलरों को आयुष्मान भव: पखवाड़ा एवं इसके अंतर्गत होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी,

उन्होंने सभी पीडीएस डीलरों को सहिया साथी एवं प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित किया.उन्होंने कहा कि इस कार्य हेतु सभी डीलर को सीएससी ऑपरेटर के साथ टैग किया गया है,उन्होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत 17 सितंबर से एक अभियान शुरू किया जा रहा है जिससे पीएमजेएवाई योजना के तहत सभी शेष पत्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए जायेंगे। इसी क्रम में सहायक समाहर्ता रवि कुमार ने आयुषमान कार्ड की महत्ता तथा इसको कैसे बनायें,कहां बनाये,बनाने में कौन से दस्तावेज की ज़रूरत होगी इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपने दुकानों में राशन वितरण के साथ सभी कॉमन सर्विस सेंटर की सेवाएं भी लोगों तक पहुंचा सकेंगे.इनमें हर तरह के बिल पेमेंट,पैन एप्लीकेशन,पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना,वोटर आईडी से जुड़ी सर्विस,पीएम किसान,एनपीएस,आयुष्मान भारत योजना, डिजिटल साक्षरता अभियान आदि शामिल होंगे,इसके अलावे रांची से आये ट्रेनरों ने भी वितरण प्रणाली विक्रेताओं को सीएससी की आईडी प्राप्त होने के बाद लॉग इन करने एवं आगे की प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी.मौके पर उपरोक्त के अतिरिक्त सीएससी मैनेजर नागेंद्र व अरविंद व आपूर्ति कार्यालय के पंकज तिवारी, अंजय पांडेय,अक्षय पांडेय,अशोक सिंह व राजू रंजन उपस्थित रहे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!