Home » झारखंड » पलामू » पांकी: चलती बाइक में छुप कर बैठा था सांप,बाईक के पेट्रोल टँकी के पास सांप देख कर बाईक चालक के उड़ गए होश

पांकी: चलती बाइक में छुप कर बैठा था सांप,बाईक के पेट्रोल टँकी के पास सांप देख कर बाईक चालक के उड़ गए होश

लाल घेरे में बाइक के सीट के नीचे बैठा हुआ जहरीला सांप

पांकी : पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ पर गुरुवार को शाम चार बजे शोर मचाते हुए बाइक छोड़कर एक व्यक्ति भागा तो अफरातफरी जैसा माहौल हो गया। शोरगुल सुन आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पता चला कि बाइक के सीट में (टँकी के पास) में सांप बैठा फुफकार रहा है। लोग डंडा लेकर बाइक के पास पहुंचे तो सांप बाइक के सीट नीचे छिप गया तब लोगो ने सीट खोला तब सांप दिया,इस घटना में बाइक पटक कर भागे पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोहरसी निवासी बसंत पासवान बदहवास हो गए। लोहरसी निवासी बसंत कुमार अपने गांव से मेदिनीनगर जा रहे थे घर से 20 किलोमीटर सफर तय करने के बाद कोनवाई के पास पहुंचे तो बाइक के टंकी पे हाथों के समीप सांप बाहर निकल आया। सांप को देख कर उनकी सांस अटक गई। किसी तरह सांप देख बाइक से कूद गए। घटना को लेकर मुख्य पथ में लोगों की भीड़ जुट गई। बाईक से सांप को बाहर निकाले जाने पर बसंत पासवान में राहत की सास लिए और अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

 बाईक में सांप होने की सूचना पर मौके पे जुटी लोगो की भीड़
0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!