Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अविश्वास प्रस्ताव में हारी तरहसी प्रमुख प्रिया कुमारी, अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पड़े 21 में से 17 वोट

पलामू : अविश्वास प्रस्ताव में हारी तरहसी प्रमुख प्रिया कुमारी, अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में पड़े 21 में से 17 वोट

विजयी मुद्रा में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थक पंचायत समिति सदस्य

इंदल कुमार पासवान, तरहसी : प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी के विरोध में गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इसको लेकर तरहसी प्रखंड सभागार में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह आरओ राजेश शाह के निगरानी में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूरी कार्रवाई हुई। सभागार में एसडीओ सह आरओ के साथ-साथ सभी पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई तथा मतदान हुआ। चर्चा व मतदान में प्रखंड के सभी 16 पंचायत समिति सदस्यों के अलावा मनोनीत मुखिया पंचायत समिति सदस्य तथा विधायक शामिल हुए। वहीं सांसद पूरी प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे। बताते चलें कि उदयपुरा-वन के पंचायत समिति सदस्य शकुन्तला देवी तथा उपप्रमुख अजय सिंह ने प्रमुख प्रिया कुमारी के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जिसके बाद चर्चा व मतदान के लिए 14 सितंबर का दिन सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह आरओ ने तय किया था।

गौरतलब हो कि गत 04 जुलाई 2023 को भी पंचायत समिति शकुन्तला देवी व उपप्रमुख अजय सिंह ने प्रमुख प्रिया कुमारी के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव एसडीओ के समक्ष दिया था। परंतु बाद में उसे वापस ले लिया था। गुरुवार को चर्चा के बाद हुए मतदान में प्रमुख प्रिया कुमारी बहुमत साबित नहीं कर सकी। मतदान में प्रिया कुमारी के पक्ष में महज दो वोट मिला। जबकि अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन यानि कि प्रिया कुमारी के विरोध में 17 मत प्राप्त हुआ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख प्रिया कुमारी के ऊपर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

एसडीओ सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह आरओ राजेश शाह ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 17 मत प्राप्त हुए हैं, जिसके कारण प्रिया कुमारी अब प्रमुख नहीं रही हैं। इसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार तिथि निर्धारण कर पुनः प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!