Home » झारखंड » राँची » ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री की रिट याचिका पर सुनवाई आज

ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मुख्यमंत्री की रिट याचिका पर सुनवाई आज

झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फ़ोटो)

आज़ाद दर्पण, पोलिटिकल डेस्क : प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) के समन के खिलाफ झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। रांची के चर्चित जमीन घोटाले मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री को तीन समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। मुख्यमंत्री की रिट याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी और अनिरुद्ध बोस मुख्यमंत्री की याचिका पर सुनवाई करेंगे।

प्रवर्त्तन निदेशालय पूछताछ के लिए जारी कर चुका है तीन समन

ईडी द्वारा मुख्यमंत्री को अब तक तीन समन जारी किया गया है। चर्चित जमीन घोटाला मामले में ईडी ने सबसे पहले 14 अगस्त को समन जारी कर सीएम को पूछताछ के लिए बुलाया था। परंतु सीएम ने ईडी को पत्र भज कर इस पर कड़ा ऐतराज जताया था। सीएम ने पत्र के माध्यम से कहा था कि केंद्र सरकार के विरोध में होने के कारण केन्द्रीय एजेंसी हमें परेशान कर रही है। केंद्र सरकार के इशारे पर केन्द्रीय एजेंसियां पिछले कई महीनों से लगातार परेशान करने में लगी है। सीएम की चिट्ठी के बावजूद 24 अगस्त को ईडी ने दूसरा समन सीएम को भेजा था। ऐसे में उन्होंने कोर्ट का रुख किया। सीएम के कोर्ट जाने के बाद ईडी ने तीसरा समन भेज कर मुख्यमंत्री को 09 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। तीसरे समन के जवाब में मुख्यमंत्री ने मामला सुप्रीम कोर्ट में होने की जानकारी ईडी को पत्र के माध्यम से दी है।

सीएम के वकील की तबीयत खराब, कोर्ट से सुनवाई के लिए दूसरी तारीख देने का आग्रह 

इस मामले में आज ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना है। परंतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने वकील की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए सुनवाई टालने का आग्रह सुप्रीम कोर्ट से किया है। सीएम ने लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि वकील की तबीयत खराब होने के कारण सुनवाई के लिए निर्धारित तिथि 15 सितंबर को हाजिर नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि सुनवाई के लिए कोई आगे की तारीख दी जाए।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!