आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई गांव में टैंकर के धक्के से एक महिला घायल हो गई। घटना शुक्रवार करीब 3:00 बजे की है। घायल महिला मीना देवी स्वास्थ्य साहिया है तथा वह पांकी थाना क्षेत्र के ही महुगाई की रहने वाली है। घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था। परन्तु रास्ते में ही लातेहार के समीप देर शाम करीब 7:00 बजे उसकी मौत हो गयी। घटना के संबंध में महिला के पति ने बताया कि शुक्रवार को पांकी प्रखण्ड कार्यालय में सभी सहिया का आयुष्मान भव: योजना को लेकर मीटिंग था। मीटिंग के उपरान्त हम अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही हम तेतराई के समीप पहुंचे, पीछे से टैंकर ट्रक ने धक्का मार दिया। दुर्घटना में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने हमें पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
बताते चलें कि पांकी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर किया गया था। एमएमसीएच से परिजन उसे रांची ले जा रहे थे। परन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। इधर धक्का मारने के बाद टैंकर ड्राइवर ट्रक लेकर भागने लगा। उक्त टैंकर को ग्रामीणों ने सगालिम में पकड़ लिया। ग्रामीणों ने टैंकर व उसके ड्राइवर को पकड़ कर पांकी पुलिस को सौंप दिया है।
