आज़ाद दर्पण डेस्क : आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इस मौके पर सभी लोग उनको बधाई दे रहे हैँ। बधाई संदेशों की बात करें तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी इसमें पीछे नहीं है और सितारों को लगातार पोस्ट सामने आ रहे हैँ। सबसे पहले बात करते हैं कि मेगास्टार सलमान खान की, जिन्होने एक पोस्ट किया है।
उन्होने इसस पोस्ट में लिखा है, ”माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।” इसके साथ उन्होने नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को टैग किया है। बता दें कि सलमान खान के अलावा भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होने पीएम मोदी को जन्मदिन पर विश किया है।
उन्होने लिखा, ”जन्मदिन की शुभकामनाएँ @नरेंद्र मोदी जी। साल-दर-साल हमें प्रेरित करते रहें, आपके अच्छे स्वास्थ्य, प्रार्थनाओं और हमेशा खुशियों की कामना।” इसके अलावा भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।
17 सितंबर को पीएम मोदी ने अपना 73वां जन्मदिन मनाया है। पिछले कुछ समय से वो लगातार जी20 को लेकर खबरों का हिस्सा थे। बात करें सलमान खान की तो पीएम मोदी के साथ उनके रिश्ते तब से अच्छे हैं जब वो गुजरात के सीएम हुआ करते थे। उस वक्त अक्सर सलमान खान की तस्वीरें उनके साथ सामने आती रहती थी। फिलहाल आप देखिए सितारों के ये ट्वीट्स जो कि धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं…