Home » AD ओरिजनल » पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि क्यों वापस ले रही है सरकार?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि क्यों वापस ले रही है सरकार?

शाहिद आलम, आज़ाद दर्पण : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए कई किसान कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना उन्ही योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर भूमिधारक किसानों के बैंक खाते में प्रत्येक वर्ष दो-दो हजार रुपये की तीन किस्त यानि कि कूल छ: हजार रुपये डालती है। गत् अगस्त माह में ही केंद्र सरकार ने लाभूक किसानों को 14वां किस्त दिया था।

नवंबर में मिल सकता है 15वां किस्त 

15वीं किस्त का किसान इंतज़ार कर रहे हैं। उम्मीद है कि देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का भुगतान नवंबर में किया जाएगा। हालांकि कई किसान अब तक इस योजना का लाभ नहीं ले सके हैं। वैसे किसान जिन्होंने अब तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है, वह जल्द से जल्द आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। किसान पीएम किसान योजना की वेबसाईट से आवेदन कर सकते हैं।

क्यों पीएम किसान सम्मान निधि की राशि वापस ले रही सरकार?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई किसानों ने भूमि के गलत कागजात पेश कर योजना का लाभ लिया है। रिपोर्ट के अनुसार सरकार ऐसे किसानों से पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे वापस ले रही रही है। भूलेखों के सत्यापन के बात जिन किसानों के कागजात सही नहीं पाए जा रहे हैं, उन्हें योजना के तहत मिली राशि को वापस करने को कहा जा रहा है। सरकार ने गलत तरीके से लाभ लेकर राशि नहीं वापस करनेवाले किसानों के विरुद्ध कारवाई का भी निर्देश दिया है।

किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन से ले सकते हैं मदद 

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या के लिए किसान हेल्पलाइन से मदद ले सकते हैं। किसान योजना के आधिकारिक ई-मेल pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही किसान पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 अथवा  1800115526 (टोल फ्री) और  011-23381092 के पर संपर्क कर मदद व जानकारी ले सकते हैं।

15वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त के लिए किसानों का ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार इस बार ई-केवाईसी करा चुके किसानों के खाते में 15वीं किस्त की राशि डालेगी। यदि आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करवा लें। किसान पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in या फिर किसी सीएससी सेंटर से ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!