Home » झारखंड » साहेबगंज » साहिबगंज: 3 बच्ची की मौत, नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन चचेरी बहनों की मौत, पसरा मातम

साहिबगंज: 3 बच्ची की मौत, नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन चचेरी बहनों की मौत, पसरा मातम

आज़ाद दर्पण डेस्क : साहेबगंज में नदीं में नहाने के दौरान तीन लड़कियां डूब गई। यह घटना बरहैट थाने के अनर्गत पड़ने वाला खेरवा गांव का है, जो राजधानी रांची से लगभग  280 किमी की दूरी पर है। बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब तीन लड़कियां नहाने के लिए गुमानी नदी में उतरीं, लेकिन गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। अधिकारी ने बताया कि मृतक लड़कियों की पहचान मंतसा परवीन (10), सीमा खातून (11) और सिमन खातून (15) के रूप में की गई है।थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों लड़कियां एक शादी में शामिल होने के लिए गांव आई थीं। पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है।आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मृतकों के परिवारवालों को मुआवजे के तौर पर चार लाख रुपये दिया जाएगा।

 

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!