Home » झारखंड » गिरीडीह » करम पर्व पर गिरिडीह में बड़ा हादसा: पचंबा में करम पर्व के लिए बालू लाने गयी चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

करम पर्व पर गिरिडीह में बड़ा हादसा: पचंबा में करम पर्व के लिए बालू लाने गयी चार बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत

बच्चियों के डूबने की सूचना मिलने पर तालाब के पास जुटी लोगो की भीड़

आज़ाद दर्पण डेस्क : गिरिडीह जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां तालाब में डूबकर एक साथ चार बच्चियों की मौत हो गई। जबकि एक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पांच बच्चियां करम पर्व को लेकर बालू लाने के लिए सोनरा आहर गई हुई थी। तालाब में नहाने के क्रम में पांचों बच्चियां गहरे पानी में डूबने लगी, और सहयोग के लिए आवाज लगाने लगी।स्थानीय लोगों ने पांचों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला और उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चार बच्चियों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मृतकों में ओमप्रकाश राणा की 17 वर्षीय बेटी संध्या कुमारी और 15 वर्षीय दिव्या कुमारी समेत दो अन्य शामिल है। दिव्या और संध्या धनवार के लाल बाजार के रहने वाले ओमप्रकाश राणा की बेटी थी और अपने मामा बजरंगी शर्मा के घर कर्मा पूजा के लिए हंडाडीह आई हुई थी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी संजय राणा, सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंचे।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!