आज़ाद दर्पण डेस्क : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में एक वृद्ध का शव बरामद हुआ है। शव महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के अहीरपुरवा गांव में नदी किनारे बरामद हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार शव नदी की तेज धार में बहकर आया है। शव मिलने के बाद गांव के प्रधान सुरेश उरांव ने इसकी सूचना थाना को दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया तथा उसकी पहचान कराने की कोशिश की। शव की पहचान महुआडांड़ थाना क्षेत्र के राजडंडा निवासी 65 वर्षीय जेराल्ड लकड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
नदी के तेज बहाव में बह गया था जेराल्ड लकड़ा
मृतक जेराल्ड लकड़ा की पत्नी फुलमती लकड़ा ने बताया कि पति-पत्नी दोनों मिलकर नदी किनारे सब्जी उगाते हैं। सब्जी को बेचकर ही वे अपना जीविकोपार्जन करते हैं। वह सब्जी बेचने बाजार गई थी। लगातार बारिश के कारण वापस लौटने में देर हो गई। अंधेरा होने के कारण पति भी उसे लेने नदी के पार आ गया। वे दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नदी पार कर रहे थे, कि अचानक नदी का बहाव तेज हो गया। बहाव तेज होने के कारण पति गिर गया और बह गया। पत्नी ने बताया कि वह रात भर पति को नदी के किनारे आवाज देकर ढूंढती रही, परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। बताते चलें कि जेराल्ड लकड़ा का शव बहने के स्थान से 10 किमी दूर बरामद हुआ है।
Author: Shahid Alam
Editor