आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पाटन किसुनपुर से अज्ञात चोरों ने बैंक के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर लिया। इस संबंध में बाइक के मालिक पाटन के कोइरियाडीह निवासी मो. इमरान आलम ने पाटन थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने व बाइक ढुंढने को लेकर गुहार लगाया है। बाइक के मालिक ने अपने आवेदन में कहा है कि 20 सितंबर यानि की बुधवार को दोपहर 11 बजे वह किसुनपुर ग्रामीण बैंक के बाहर अपनी ग्लैमर बाइक (जेएच 03 एन – 4287) लगा कर अपनी दुकान में काम कर रहा था। दोपहर दो बजे जब वह दुकान से बाहर निकला तो बाइक अपनी जगह से गायब था। काफी खोजबीन तथा आस पास के लोगों से पूछने पर भी बाइक का पता नहीं चल। बाइक मालिक इमरान ने थाना से बाइक का पता लगाने की गुहार लगाया है।
Author: Shahid Alam
Editor