Home » झारखंड » पलामू » कई घंटों से प्यासी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं नंगे पांव दौड़ती हुई पहुंची उपायुक्त आवास, लगाया आरोप विद्यालय प्रबंधन नहीं देता है पानी-बिजली

कई घंटों से प्यासी कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं नंगे पांव दौड़ती हुई पहुंची उपायुक्त आवास, लगाया आरोप विद्यालय प्रबंधन नहीं देता है पानी-बिजली

आज़ाद दर्पण न्यूज : छात्राओं की परेशानी का आलम क्या होगा? उनकी समस्याएं किस हद तक बढ़ गई होगी? इन सवालों के जवाब का अंदाजा आप सिर्फ इसी बात से लगा सकते हैं कि  दर्जनों भूखी-प्यासी छात्राएं नंगे पांव अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए दौड़ते हुए तीन किलोमीटर दूर डीसी आवास पहुंच गई। अपने दरवाजे पर दर्जनों हैरान-परेशान छात्राओं को देखकर डीसी भी तत्काल बाहर आए और छात्राओं की समस्याओं को सुना और कारवाई का भरोसा दिया।

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला पलामू जिले के चैनपुर प्रखण्ड के कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय का है। विद्यालय में पानी की समस्या थी। छात्राओं को मंगलवार की रात से पीने के लिए पानी नहीं दिया गया था। पानी नहीं मिलने के कारण प्यास से छात्राओं की हालत खराब हो रही थी। जब छात्राओं के सब्र का बांध टूटा तो निकल पड़ीं छात्राएं अपनी समस्या को लेकर डीसी से मिलने, वह भी दौड़ते हुए, नंगे पांव, तीन किलोमीटर दूर। हालांकि छात्राओं को ना तो डीसी आवास का पता था और न ही डीसी ऑफिस का। वे लोगों से पता पूछती हुई डीसी आवास तक पहुंची थी।

 

छात्राओं ने लगाए कई गंभीर आरोप

चैनपुर के कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रबंधन पर डीसी आवास पहुंची दर्जनों छात्राओं ने कई गंभीर आरोप लगाए। छात्राओं ने पलामू डीसी शशिरंजन को बताया कि विद्यालय में पानी और बिजली की बहुत समस्या है। हमें मंगलवार की रात खाना तो मिला, लेकिन पानी नहीं दिया गया। आज दिन के 11:00 बजे हमें नाश्ता दिया गया। लेकिन फिर से हमें पानी नहीं दिया गया। ऐसे में हम रात से प्यासी हैं। विद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि विद्यालय में बिजली की समस्या है। अक्सर रात के समय में बिजली नहीं रहती है। प्रबंधन द्वारा जेनरेटर का भी इंतजाम नहीं किया जाता है। ऐसे में हम रात में न तो पढ़ाई कर पाते हैं और ना ही होमवर्क कर पाते हैं। क्लास में जाने पर टीचर हमें होमवर्क नहीं करने को लेकर पनिश भी करती है। हमारी हालत खराब है। लेकिन हमारी सुनने वाला स्कूल में कोई नहीं है। ऐसे में हम अपनी समस्या को लेकर इस हाल में यहां तक आए हैं।

लगातार दौड़ने से कुछ छात्राओं की तबीयत हुई खराब 

विद्यालय से तीन किमी दूर तक लगातार दौड़ने के कारण कुछ छात्राओं की तबीयत भी खराब ह गई। पलामू डीसी शशिरंजन ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर बीमार छात्राओं को एमएमसीएच भेजा। एमएमसीएच में छात्राओं का इलाज किया गया।

हाई लेवल कमिटी गठित, जांच के बाद कारवाई 

पलामू डीसी शशिरंजन ने छात्राओं की पूरी समस्या को सुना और समाधान व कारवाई का भरोसा छात्राओं को दिया। डीसी ने तत्काल एक हाई लेवल कमिटी डीआरडीए के निदेशक की अध्यक्षता में गठित कर मामले की जांच का आदेश दे दिया है। चार सदस्यीय कमिटी के जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। पलामू डीसी ने कहा कि सिविल सर्जन को जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के छात्राओं के स्वास्थ्य जांच का भी निर्देश दिया गया है।

इस तरह के विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 7764816786
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!