Home » झारखंड » पलामू » डीएमओ का हॉट मिक्सिंग प्लांटों पर छापा, अवैध खनिज भंडारण को लेकर पूछा स्पष्टीकरण

डीएमओ का हॉट मिक्सिंग प्लांटों पर छापा, अवैध खनिज भंडारण को लेकर पूछा स्पष्टीकरण

छापामारी के दौरान डीएमओ

आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के मद्देनजर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार पूरी तरह से सख्त हो गए है। उपायुक्त के निर्देश के मद्देनजर जिला खनन पदाधिकारी ने पण्डवा अंचल एवं मेदिनीनगर अंचल अंतर्गत हॉट मिक्सिंग प्लांटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लांटों पर खनिज का भंडारण पाया। डीएमओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य करवा रहे संवेदक से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। ऐसा नहीं करने पर नियम संगत कार्रवाई की करने का निर्देश दिया।

अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार 20 सितंबर एवं 21 सितंबर को लगातार दो दिन हॉट मिक्सिंग प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले 20 सितंबर को डीएमओ पण्डवा पहुंचे एवं अंचल के तुकबेरा में स्थापित हॉट मिक्सिंग प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण कि क्रम में पाया कि प्लांट में 10 एमएम का 7500 घनफीट एवं 20 एमएम का 5 हजार घनफीट स्टोन चिप्स रखा हुआ है, जिसकी जांच जेम्स पोर्टल पर की तो पाया कि खनिज विक्रेता के द्वारा किसी प्रकार निबंधन स्वीकृति नहीं लिया गया है। निबंधन प्राप्त किए बिना ही खनिज की व्यवसाय किया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएमओ ने खनिज विक्रेता शैलेन्द्र कुमार सिंह, पिता मटुक सिंह, बाईपास,रोड मेदिनीनगर से सात दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जबाव मांगा है। ससयम जबाव नहीं दिए जाने पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार 21 सितंबर को मेदिनीनगर अंचल के जोरकट में स्थापित हॉट मिक्सिंग प्लांट एवं पत्थर चटटी बेतला रोड डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज समीप मिक्सिंग प्लांट की जांच की, जहां पर 2500 सौ घनफीट स्टोन चिप्स,1500 सौ स्टोन चिप्स डस्ट, वहीं जोरकट में 25 हजार घनफीट स्टोन चिप्स एवं एक हजार स्टोन डस्ट पाया। कार्रवाई करते हुए खनिज विक्रेता रणधीर कुमार सिंह, पिता महेन्द्र प्रसाद, चियांकि विजय नगर एवं जीएस कंस्ट्रक्शन, गुरूजीत सिह से स्पष्टीकरण करते हुए सात दिनों के अंदर जबाव मांगा एवं जबाव नहीं दिए जाने पर कार्रवाई की बात कही।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्ति किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएगें। उन्होंने बताया कि उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है एवं अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!