Home » झारखंड » रामगढ़ » पुलिस ने अवैध स्टोन चिप्स लदे हाईवा को पकड़ा

पुलिस ने अवैध स्टोन चिप्स लदे हाईवा को पकड़ा

सुजीत सिन्हा, गोला : गुरुवार को अहले सुबह को बरलंगा थाना चेक नाका के पास अवैध स्टोन चिप्स लदे एक हाईवा को बरलंगा पुलिस ने पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया। ज्ञातव्य हो कि गुप्त सूचना मिलने पर बरलंगा थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह द्वारा सदलबल बरलंगा थाना चेक नाका के पास एक हाईवा (जेएच 02 एएफ-4271), जिसमें अवैध तरीक़े से स्टोन चिप्स लदा था, उसे कब्जे में लेकर थाना लाया गया। आगे की आवश्यक कार्रवाई हेतू जिला खनन पदाधिकारी को सुचित किया गया है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!