सुजीत सिन्हा, गोला : धारा फॉल विकास समिति, खखरा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को रामगढ़ के गोला के प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति द्वारा सरकार से मांग की गई है कि गोला प्रखंड के खखरा गांव स्थित धारा फॉल (धोरधोरवा) न सिर्फ पर्यटन स्थल के रूप में, अपितु धार्मिक दृष्टिकोण से विकसित होने की योग्यता रखता है। रा.उ.पथ संख्या- 23 स्थित चक्रवाली से मात्र 4 किमी की दूरी पर ये स्थित है। इस स्थान से बहुत सारी किवंदितियां भी जुड़ी हुई है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बच्चों को किसी भी प्रकार के चर्म से जुड़ी बीमारियां होने पर धारा फॉल के धोरधोरवा नदी में स्नान कराने से उस बीमारी से काफी हद तक निजात मिल जाता है। मान्यताओं के अनुसार यह स्थान मन्नत मांगने एवं मन्नत पूरी होने के लिए भी मशहूर है। इस स्थान पर प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को टूसू विसर्जन का कार्यक्रम होता है, जिसमें पुजा पाठ, झुमर एवं अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। यूं तो पूरे वर्ष यहां लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन नववर्ष में सैलानियों का बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ जुटती है। प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह किया है कि इस स्थल को पर्यटनस्थल के रुप में विकसित करने से न सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से भी जोड़ा जा सकेगा। प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष जयनाथ मुंडा, सचिव बद्रीनाथ किस्कू, कोषाध्यक्ष मनसु मांझी, दिनेश हेम्ब्रम, मनोज मुर्मू एवं सुरेश करमाली शामिल थे।
धारा फॉल विकास समिति ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते