Home » झारखंड » पलामू » इंटरस्टेट चेकपोस्ट से एमवीआई ने जब्त किए आठ वाहन

इंटरस्टेट चेकपोस्ट से एमवीआई ने जब्त किए आठ वाहन

हरिहरगंज थाना में जब्त वाहन

राजेश कुमार गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू मोटरयान निरीक्षक लाल बिहारी यादव ने हरिहरगंज थाना के समीप एनएच-98 इंटरस्टेट चेक पोस्ट से एक ट्रक, एक पिकअप, दो ट्रैक्टर तथा चार टेंपो को जब्त कर हरिहरगंज थाना को सुपूर्द किया है। एमवीआई ने जब्त वाहनों के कागजात की जांच की। आवश्यक कागजात, प्रदूषण, इंश्योरेंस पेपर नहीं होने पर वाहनों को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त वाहन बिहार के औरंगाबाद की ओर जा रहे थे। कागजात की मांग करने पर वाहन चालको ने पर्याप्त कागजात नहीं दिखाए। एमवीआई ने वाहनों को जब्त कर थाने को सौंप दिया। इस कार्रवाई की खबर से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। एमवीआई लाल बिहारी यादव ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। वाहन मालिक कागजों को दुरुस्त करा कर ही सड़कों पर वाहन चलाएं। अन्यथा जुर्माना व अन्य कारवाई के लिए तैयार रहें।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!