आज़ाद दर्पण डेस्क : लोहरदगा उपायुक्त डॉक्टर बाघमारे की पत्नी की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना लोहरदगा जिले के कुडू में घटी है। रांची लौटते क्रम में तेज रफ्तार ऑटो को बचाने में गाड़ी पेड़ से जा टकराई। जिसमें उपायुक्त की पत्नी और बॉडीगार्डबॉडीगार्ड तारकेश्वर वैध बुरी तरह जख्मी हो गए,हादसे में DC के बेटे बाल-बाल बच गये।
उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। इस दौरान डीसी के अलावा लोहरदगा एसपी हारिश बिन जमा सहित कई छोटे-बड़े अधिकारी पहुंचे है I