आज़ाद दर्पण डेस्क : झारखंड के धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की ने लटानी गांव के दो युवकों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता नाबालिग युवती ने बताया कि वह अपने घर के आस-पास के जंगल में लकड़ी चुनने अपनी छोटी बहन के साथ गयी थी। इसी बीच लटानी गांव के संतोष कुमार और बिरु कुमार बाइक से वहां पहुंचे तथा उसे पकड़ लिया। दोनों ने जबरन मुंह में कपड़ा ठूंसकर मुंह बंद कर दिया। उसके बाद दोनों ने बारी-बारी से मेरे साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटना की जानकारी किसी को नहीं देने को कहा। ऐसा नहीं करने पर दोनों ने अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया। जबरदस्ती करता देख छोटी बहन वहां से भागकर घर पहुंची और घर पर महिलाओं को घटना की जानकारी दी। चूंकि घर के सभी पुरुष मजदूरी करने गए थे। ऐसे में घर की महिलायें पीड़िता को लेकर थाना पहुंची और प्राथमिकी कराया गया।
क्या कहना है थाना प्रभारी का
घटना के संबंध में पूर्वी टुंडी के थाना प्रभारी ने कृष्ण कुमार ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर दोनों युवकों के विरुद्ध पॉस्को एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। तत्काल दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जाएगी। साथ ही पीड़िता का 164 का बयान भी कराया जाएगा तथा सीडब्ल्यूसी के समक्ष भी उसका ब्यान लिया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor