Home » झारखंड » लातेहार » लाभुकों ने डीलर पर लगाया कम राशन देने का आरोप, कारवाई की मांग को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

लाभुकों ने डीलर पर लगाया कम राशन देने का आरोप, कारवाई की मांग को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे लाभुक

हेरहंज : लातेहार जिले के हेरहंज प्रखण्ड में जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की मनमर्जी से राशन कार्डधारी परेशान है। आए दिन प्रखण्ड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की शिकायत विभाग और प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों को मिलते रहती है। परंतु उसके बाद भी करवाई नही होने से कार्डधारियों का भी भरोसा पदाधिकारियों से उठता जा रहा है। ज्ञात हो की राशन कम देने के साथ पर्ची साथ में नही देना, ईट और पत्थर के माध्यम से वजन करने का मामला विभाग के पदाधिकारी के पास जाने के बाद भी किसी भी तरह की कोई करवाई नहीं की जाती। ज्ञात हो की बीते दिनों प्रखण्ड के सेर न दाग पंचायत के बंदुवा ग्राम के ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर गुलमोहर स्वयं सहायता समूह के द्वारा राशन नही दिए जाने और दबंगता पूर्वक अभद्र व्यवहार किए जाने के मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी परंतु विभागीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से मामले की लीपापोती कर दी गई।

एक बार फिर बीडीओ को लाभुकों ने दिया आवेदन

ताजा मामला प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाजार टांड़ का है। यहां के दर्जनों की संख्या में राशन कार्डधारी शनिवार को फरियाद लेकर प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी के नाम से लिखित आवेदन देकर शिकायत की है। कार्डधारियों ने आवेदन में कहा है कि लक्ष्मी दल महिला समूह के द्वारा समय-समय पर राशन का वितरण नही किया जाता है। इस बार भी दो माह का अंगूठा लगवाकर मात्र एक महीने का राशन दिया जा रहा है, वह भी निर्धारित मात्रा से कम। जब समूह संचालकों से कार्ड धारियों ने पर्ची मांगी तो वह भी नही दिया गया। कार्ड धारियों ने यह भी बताया की पर्ची और राशन मांगे जाने पर दबंगता से बात भी करते है और कहते हैं कि जहां जाना है जाओ, एक माह का ही राशन मिलेगा और पर्ची नही मिलेगा। कार्ड धारियों ने आवेदन में यह भी शिकायत की है कि राशन वजन करने वाले मशीन में ईट और पत्थर चढ़ाकर राशन देते है। कार्डधारियों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास को आवेदन देकर दो माह की राशन दिलाने के साथ उपरोक्त समूह पर करवाई की मांग की है। उधर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कार्ड धारियों को आश्वस्त किया की दोनो महीने का राशन दिया जायेगा और करवाई भी होगी। उसके बाद कार्डधारी अपने घर वापस लौटे। शिकायत लेकर पहुंचे राशन कार्डधारी सुरेश यादव, समुद्री मसोमात, फुलवा देवी, सबिता देवी समेत दर्जनों कार्डधारियों ने बताया की डीलर की मनमर्जी ऐसी है कि एक तो राशन गरीबों का है, जिसे सरकार देती है और उसमे भी देने मे डीलर आना-कानी करते है। जिस स्थान के नाम से दुकान आबंटित है, डीलर वहां पर अंगूठा न लगवाकर दूसरे स्थान पर अंगूठा लगवाते है, जिसके कारण हम सभी कार्डधारियों को भारी परेशानी होती है। कार्ड धारियों ने बताया की पूर्व में भी कई बार शिकायत दर्ज की गई। परंतु विभागीय मिलीभगत से कोई करवाई नही होती। गौरतलब हो की लातेहार जिले में हेरहंज प्रखण्ड शिकायत के बाद भी नही होती करवाई।

क्या कहना है प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी का 

इस संबंध में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार दस ने कहा कि कार्ड धारियों ने आवेदन दिया है। कार्ड धारियों को पर्ची और राशन दोनो साथ देने का प्रावधान है। आवेदन के आधार पर
जांच के बाद डीलर के विरुद्ध करवाई होगी।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!