आज़ाद दर्पण डेस्क : हजारीबाग जिला के जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के एनएच पर मुकुदगंज चौक के पास बड़कागांव की ओर से आ रहे तीन हाइवा की जांच की गई। तीनों में अवैध रूप से बालू लोड था। हाईवा संख्या जेएच 02 एआर-9629, जेएच 02 एपी-2423 एवं जेएच 02 एक्स-1633 को अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करने के कारण जब्त कर लिया गया। साथ ही दो वाहन चालक दुलारचन्द्र कुमार मेहता एवं रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। बालू के अवैध धंधे में लिप्त बालू कारोबारी यदु प्रसाद दांगी एवं अनिल कुमार पर मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। मौके पर जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि अवैध खनिज परिवहन की जांच लगातार जारी रहेगी और इसमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। टास्क फोर्स में खान निरीक्षक, एसीएफ हजारीबाग तथा बड़कागांव एवं सदर प्रक्षेत्र के वनकर्मी शामिल थे।
