आज़ाद दर्पण डेस्क : बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल मोहल्ले में एक 17 वर्षीया नाबालिग किशोरी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती सीकरौल थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की निवासी है तथा बक्सर में अपने भाई के व अन्य परिजनों के साथ रह कर पढ़ाई करती थी। बताया जा रहा है बीती रात किसी बात को लेकर नाराज होने के बाद उसने इस तरह का कदम उठा लिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिकरौल थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी रवि रंजन सिंह की 17 वर्षीय पुत्री जूही नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल मोहल्ले में अपने चाचा-चाची के साथ रहा करती है। वह बीए-पार्ट टू की छात्रा है। उसके माता पिता गांव में ही रहा करते हैं। उसकी मां ने फोन पर उसे किसी बात को लेकर रात में फटकार लगाई थी। शाम को सब खा पी कर सोने चले गए। सुबह जब भाई जागा और बहन के कमरे में गया तो बहन को पंखे से लटकता हुआ देखा। तब उसने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद अन्य घरवाले व आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
