Home » राज्य » बिहार » किशोरी ने लगाया गंगा में छलांग, स्थानीय लोगों ने बचाकर पुलिस को सौंपा

किशोरी ने लगाया गंगा में छलांग, स्थानीय लोगों ने बचाकर पुलिस को सौंपा

रामरेखा घाट - फाइल फोटो

आज़ाद दर्पण डेस्क : बक्सर के रामरेखा घाट से दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पहुंची लड़कियों को पुलिस ने बरामद किया है। उनमें से एक गंगा में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। परंतु वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। जबकि दूसरी भी घरेलू प्रताड़ना से परेशान होकर पहुंची थी। दोनों युवतियों पर वहां मौजूद लोगों की नजर पड़ गई और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।

गंगा में कूदी, स्नान कर रहे लोगों ने बचाया

पहली घटना सुबह 6:30 बजे हुई। एक 15 वर्षीया नाबालिग किशोरी ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंगा स्नान कर रहे लोगों ने उसे तत्परता दिखते हुए बचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। उसने अपनी पहचान नगर थाना क्षेत्र निवासी के रूप में बताई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपना फोन फेंक कर गंगा में कूद गई। लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया।

मामी की प्रताड़ना से तंग आकर जान देने पहुंची रामरेखा घाट, लोगों ने पुलिस को सौंपा

इसी बीच करीब 7:30 बजे  एक किशोरी भी रामरेखा घाट पर इधर उधर भटकती हुई देखी गई। उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह धनसोई थाना क्षेत्र की निवासी है। उसके माता-पिता का देहांत हो गया है और वह मामा- मामी के साथ ही रहती है। मामा बाहर काम करते हैं और मामी उसे छोटी-छोटी बात पर मारती है। इसलिए उसने अपनी जान देने यहां आई थी। लोगों ने उसे भी पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा बताया कि एक ही घटना की सूचना मिली है, जिसके बाद मौके पर पुलिस भेजी गई है। लड़कियों को थाने में बुलाया गया है। इसके बाद आगे के कार्रवाई की जाएगी।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!