खेल डेस्क : भारतीय की महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को चीन के हांगझोऊ में इतिहास रच दिया। बताते चलें कि चीन में एशियन गेम्स चल रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लिया है। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 97 रन बना सकी।
