Home » झारखंड » गिरीडीह » करमा पर्व के लिए फूल लाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत

करमा पर्व के लिए फूल लाने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत

आज़ाद दर्पण डेस्क : गिरीडीह में एक बार फिर करमा पूजा की खुशियां मातम में बदल गई हैं। गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंभरा गांव निवासी एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। उसकी पहचान गंभरा निवासी विजय यादव (34 वर्ष) के रूप में हुई है।

हरियाणा से पर्व मनाने कल ही गांव आया था

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गंभरा गांव निवासी विजय यादव हरियाणा में रहकर मजदूरी करता था। करमा पर्व को मनाने वह कल ही गांव आया था। आज सुबह मंदिर के पास स्थित तालाब में करमा पर्व के लिए फूल लाने गया था। पानी ज्यादा होने के कारण वह तालाब में डूब गया। जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो उसे निकालकर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

19 सितंबर को भी चार बच्चियों की डूबने से हुई थी मौत 

घटना के बाद पूरे गांव में गम का माहौल है। वहीं घर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विजय यादव अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। बताते चले कि 19 सितंबर को भी जिले के पचंबा थाना क्षेत्र में ऐसी ही घटना घटी थी। वहां करमा पर्व के लिए बालू लाने गई चार बच्चियों की मौत सोनातालाब में डूबने से हो गई थी।

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!