Home » झारखंड » बोकारो » गोमिया के बेटे की महाराष्ट्र में हत्या, गांव में मातम

गोमिया के बेटे की महाराष्ट्र में हत्या, गांव में मातम

मृतक भोला कुमार महतो (फाइल फ़ोटो)

आज़ाद दर्पण डेस्क : इधर पूरे गांव के साथ परिवार करमा पर्व मनाने की तैयारी कर रहा था। घर की महिलायें करमा पर्व का उपवास किए हुए थी। उधर महाराष्ट्र के कल्याण में परिवार के सबसे बड़े बेटे की हत्या हो गई। हत्या की खबर सुन कर परिवार के साथ-साथ पूरा गांव सकते में है। अज्ञात अपराधियों ने घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य को मौत की नींद सुला दिया। गोमिया प्रखण्ड के चतरोचटी थाना क्षेत्र के असनाबेड़ा टोला निवासी दीपक कुमार महतो का पुत्र भोला कुमार महतो की हत्या महाराष्ट्र के कल्याण में कर दी गई। हत्या की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

कैसे हुई हत्या

बताते चले कि दीपक कुमार महतो का पुत्र भोला कुमार महतो महाराष्ट्र के एक प्राइवेट कंपनी में हाइवा ड्राइवर था। अन्य दिनों की तरह मंगलवार की अहले सुबह करीब 3:00 बजे लोड हाइवा लेकर कल्याण की ओर जा रहा था। कल्याण के करीब हाइवा का टायर पंक्चर हो गया। वह गाड़ी रोककर टायर बदलने में जुट गया। इसी बीच वहां स्कूटी से तीन अपराधी पहुंचे और उसका मोबाइल पैसा जो भी उसके पास था, सब लूट लिया तथा उसके साथ मारपीट की। अपराधियों से बचने के लिए जब भोला भागने लगा तो अपराधियों ने उसे पकड़ लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसकी हत्या की सूचना उसके पिता दीपक कुमार महतो को दी। पिता ने अपने पूर्व मुखिया टुकन महतो के माध्यम से घटना की जानकारी झारखंड को-ऑर्डिनेशन कमेटी के मेंबर योगेन्द्र प्रसाद महतो को दी तथा उनसे शव को मंगवाने का आग्रह किया। मृतक का शव 27 सितंबर को गांव पहुंचेगा। इधर हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव खुशियां मातम में बदल गई हैं।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!