आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के तेतराई में मोटरसाइकिल के धक्के से एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान लेस्लीगंज के साहद निवासी अनिल कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। घटना सोमवार की रात आठ बजे की है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार ठाकुर तेतराई से अपने बहनोई रविन्द्र ठाकुर के दुकान से बाल कटवा कर अपने घर साहद जा रहा था। इसी दौरान वह तेतराई स्कूल के पास पेशाब करने के लिए रुका और खड़े होकर के मोबाइल से बात करने लगा। इसी क्रम में मेदिनीनगर से पांकी की ओर आ रहे हैं बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को लेकर पांकी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया।
मोटरसाइकिल के धक्के से युवक घायल, रेफर
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते