Home » झारखंड » राँची » कल्याण विभाग के छात्रावास में मुफ़्त मिलेगा अनाज, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

कल्याण विभाग के छात्रावास में मुफ़्त मिलेगा अनाज, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

आज़ाद दर्पण डेस्क : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को विमेंस कॉलेज के आदिवासी छात्रावास के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित करमा महोत्सव में शामिल हुए। वहां से मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के जनमानस को करमा पर्व की बधाई दी। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि करमा महोत्सव एक ऐसा पर्व है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत है। यह आदिवासी समाज का परंपरागत पर्व है। इस पर्व को हमारे पूर्वजों ने मनाया है, आज हम मना रहे हैं और आने वाली पीढ़ियां भी इसे मनाती रहेगी।

संबोधित करते मुख्यमंत्री

छात्रावास में मुफ़्त मिलेगा अनाज, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक महत्वपूर्ण घोषणा भी किया। उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग में जो भी छात्र-छात्राएं रहकर अपनी पढ़ाई करते हैं, वे और उनका परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर होते हैं। उन्हें अपनी पढ़ाई करने के लिए समुचित संसाधन नहीं मिल पाता है। यहां तक कि वे छात्र छात्राएं अपने घरों से अनाज लाकर खुद बनाकर खाना खाते हैं। उनके पास इतना पैसा नहीं होता कि वो किसी मेस अथवा बाहर का खाना खा सकें। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा है कि प्रदेश में जो भी कल्याण विभाग के छात्रावास है। उसका नए सिरे से जीर्णोद्धार किया जाएगा। साथ ही जिर्णोद्धार के बाद जो भी बच्चे यहां रहकर पढ़ाई करेंगे, उन्हें सरकार खाना बनाने के लिए अनाज और रसोइया मुहैया कराएगी। इसके अलावा छात्रावास में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिये मुख्यमंत्री की यह घोषणा बेहद लाभकारी साबित हो सकता है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!