Home » झारखंड » पलामू » आदिवासी कल्याण समिति द्वारा कार्यशाला का आयोजन, महिला मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण

आदिवासी कल्याण समिति द्वारा कार्यशाला का आयोजन, महिला मित्रों को दिया गया प्रशिक्षण

कार्यशाला में उपस्थित जिला प्रभारी व अन्य

आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पांकी प्रखंड में आदिवासी जन कल्याण समिति द्वारा अपने महिला मित्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मनातू प्रखण्ड के महिला मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें आदिवासी कल्याण समिति द्वारा ग्रामीण महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। मौके पर आदिवासी कल्याण समिति के जिला प्रभारी हसमत अंसारी ने बताया कि आदिवासी कल्याण समिति द्वारा प्रखंड के 12 से 47 वर्ष तक की महिलाओं का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। कार्ड के माध्यम से महिलाएं अनेक तरह की बीमारियों का इलाज व ऑपरेशन करा सकती हैं। उदाहरण स्वरूप बच्चेदानी में सूजन, गांठ, अपेंडिक्स, पथरी जैसी बीमारियों का इस कार्ड से निशुल्क इलाज या ऑपरेशन कराया जा सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में नॉर्मल या सिजेरियन डिलीवरी होने पर भी मां को ₹1000 बेहतर खानपान के लिए दिया जाता है। जिला प्रभारी ने बताया कि यदि डिलीवरी के दौरान बच्चे की मृत्यु हो जाती है तो मां को सांत्वना स्वरूप ₹5000 का भुगतान किया जाता है। वही यदि मां की मृत्यु हो जाती है और बच्चा सुरक्षित रहता है तो आदिवासी कल्याण समिति बच्चे के नाम से ₹11,000 फिक्स्ड डिपॉजिट करती है। जबकी डिलीवरी के दौरान मां और बच्चा दोनों की मृत्यु हो जाती है तो परिजनों को सांत्वना के रूप में ₹11,000 आदिवासी कल्याण समिति द्वारा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि महिला मित्रों का कार्य अपने पंचायत क्षेत्र में घर-घर घूमकर महिलाओं से मिलना, उनसे उनकी बीमारियों के बारे में जानना और उन्हें इलाज के लिए प्रेरित करना है। जिला प्रभारी ने बताया कि आदिवासी जन कल्याण समिति का कार्ड बनाने के लिए 12 से 47 वर्ष की महिलाओं को ₹150 का भुगतान करना होगा। जिसके बदले में उन्हें चार पैकेट सेनेटरी पैड दिया जाएगा।

कौन कहां की है महिला मित्र

बताते चलें कि मनातू प्रखंड के सभी पंचायतों में आदिवासी कल्याण समिति द्वारा महिला मित्रों को चयनित कर लिया गया है। मनातू के रांगेया से सुमित्रा कुमारी, बंशी से मंजू देवी, पदमा से पिंकी देवी, डुमरी से रविता देवी, चक से साजदा परवीन, नवडीहा से चंचला कुमारी तथा मझौली से शबनम खातून को महिला मित्र के रूप में जिम्मेवारी दी गई है।  उन्हें आदिवासी कल्याण समिति के उद्देश्य व कार्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। कार्यशाला के उपरांत सभी महिला मित्रों को ड्रेस, आईडी कार्ड, फॉर्म और सेनेटरी पैड्स दिया गया। कार्यशाला में ब्लॉक सुपरवाइजर पांकी से कृति कुमारी, मनातू से आफताब अंसारी, रामगढ़ से नुसरत परवीन, तरहसी से स्नेहलता कुमारी, लेस्लीगंज से रूखसाना परवीन, मेदिनीनगर से नसीमा खातून तथा सतबरवा से रुखसरी प्रवीण सहित कई लोग उपस्थित थे। 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!