Home » झारखंड » पलामू » उपवास पर बैठी पत्नी के लिए मिठाई लाने गए युवक की मोटरसाइकिल के धक्के से मौत

उपवास पर बैठी पत्नी के लिए मिठाई लाने गए युवक की मोटरसाइकिल के धक्के से मौत

प्रतीकात्मक फोटो

आज़ाद दर्पण डेस्क : इधर पत्नी करमा पर्व का उपवास रख पर्व मनाने की तैयारी कर रही थी। उधर पत्नी के लिए मिठाई लाने बाजार गया पति लौटकर नहीं आ सका। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में मोटरसाइकिल के धक्के से युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार रात की है। मृतक की पहचान शाहपुर के ही निवासी संतोष राम के रूप में हुई। मृतक अपने घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। उसके परिजनों का उसकी मौत के बाद रो रोकर बुरा हाल है।

कैसे घटी घटना 

मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड पुलिस के जवान सुरेन्द्र राम का 17 वर्षीय नाबालिग पुत्र आयुष कुमार अपने दोस्त की मोटरसाइकिल चल रहा था। वह दोस्त के साथ मेदिनीनगर से अपने घर सेमरटांड़ लौट रहा था। जैसे ही वह शाहपुर किला के पास पहुंचा, उसने सड़क पार कर रहे संतोष राम को टक्कर मार दिया।

इलाज के दौरान हुई मौत

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से धक्का लगने के बाद संतोष राम उर्फ सूटन गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए एमएमसीएच भर्ती कराया था। एमएमसीएच में उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया था, जिसके बाद परिजन उसका इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में करा रहे थे। हालांकि उसे बचाया न जा सका और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिल को पुलिस के हवाले कर दिया है। इधर घटना की सूचना पाकर चैनपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अग्रतार छानबीन कर रही है।

ग्रामीणों ने किया मुआवजे की मांग 

संतोष राम की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को चैनपुर थाना में थोड़ी देर हंगामा किया। उल्लेखनीय है कि मृतक भुंजा बेच कर अपने व परिवार का भरण-पोषण करता था। बीडीओ गिरिवर मिन्ज ने ग्रामीणों को मुआवजा प्रक्रिया की जानकारी देकर समझाया व शांत कराया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!