Home » झारखंड » पलामू » हरिहरगंज प्रखंड में धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

हरिहरगंज प्रखंड में धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

जुलूस में शामिल जनप्रतिनिधि व उपस्थित लोग

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड में बुधवार को धूमधाम से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस। इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस धूमधाम के साथ हर्षोल्लास से मनाया। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर हरिहरगंज शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चहल-पहल का माहौल रहा। लोगों ने इस्लामी पताके से शहर गांव-गलियों को आकर्षक ढंग से सजाया। वही हरिहरगंज, अररूआ खुर्द, बंजारी, बेलौदर, अंसारी विगहा, सियरभूका, कटैया, कोशडीहारा सतगांवा सहित अन्य मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से जुलूस निकाला गया। अतहर हुसैन, इरफान शाहिद, नईम हाफिज, मो असलम, मो जमील, मो राशिद के नेतृत्व में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।

जुलूस में शामिल हुए जनप्रतिनिधि

इस मौके पर हरिहरगंज पश्चिम पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार रवि, मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा, महताब साहिल ने भी जुलूस में शामिल होकर लोगों का हौसला अफजाई किया। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर समाजसेवियों ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब का पैगाम था कि अच्छाई को ग्रहण कर बुराई को मिटाना है। साथ ही कहा कि आपस में भाईचारा मोहब्बत, सौहार्द के साथ पर्व मनाये। जुलूस रूट चार्ट से घूमते हुए बंजारी कब्रिस्तान पहुंचकर लोगों ने मजार पर चादर पोशी किया। इस दौरान शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में पथरा ओपी प्रभारी नीतीश कुमार, हरिहरगंज एसआई निर्भय कुमार, जयप्रकाश गुप्ता सहित पुलिस बल सक्रिय दिखे। जुलूस में मो एहतेशाम, मो मुमताज, मो गोल्डन अंसारी, मो शाहिद, मो यूनुस, टुडे आलम सहित सैकड़ों गणमान्य हिन्दु-मुसलमान भाई शामिल थे।

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!