राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती भांवर तथा मंगरदाहा गांव में पथरा ओपी पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग ने कार्रवाई कर छह अवैध देशी शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस व उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर अवैध देशी शराब भट्ठी चलाई जा रही है। इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मौके से करीब छह हजार किलोग्राम जावा महुआ और ढाई सौ लीटर तैयार शराब के साथ ही शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किए गये हैं। हालांकि छापेमारी टीम को देखने के बाद धंधेबाज भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में शराब निर्माण एवं बिक्री में चार लोगों की संलिप्तता पाई गई है। सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत फरार अभियोग दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अवैध देशी शराब भट्ठी चलाने वाले के विरूद्ध यह अभियान लगातार चलता रहेगा। जो भी दोषी पाये जायेंगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Author: Shahid Alam
Editor