राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरूवार को आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस संबंध में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में विभिन्न रोगों के 304 मरीजों का ईलाज किया गया। वहीं 40 वर्ष से ऊपर के कई लोगों की बीपी और शुगर जांच की गई। हालांकि सर्वर डाउन रहने के कारण ग्रामीण आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया जा सका। उन्होंने बताया कि शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल गौरव, नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंदन राय के अलावे डॉक्टर गोपाल प्रसाद, डॉक्टर देवेंद्र, डॉक्टर अनिल के साथी सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor