Home » झारखंड » पलामू » जूलुसे मोहम्मदी के दौरान लंगर का आयोजन

जूलुसे मोहम्मदी के दौरान लंगर का आयोजन

आजाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पांकी प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस-ए-मोहम्मदी की मौके पर जुलूस में शामिल लोगों ने करीब चार किलोमीटर तक पैदल जुलूस में चले। जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल लोगों के लिए पांकी के प्रतिष्ठित पलामू वस्त्रालय और झारखण्ड नर्सिंग होम की ओर से लंगर का आयोजन किया गया था। पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर हीरो शोरूम के पास आयोजित लंगर में हजारों की संख्या में जुलूस में शामिल लोगों ने वेज बिरयानी का आनंद उठाया। लंगर को सफल बनाने में पलामू वस्त्रालय के प्रोपराइटर सज्जाद आलम, झारखंड नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर जियाउल मुस्तफा, इनामुल अंसारी, साजिद रजा, मोहम्मद असलम, हसनैन आलम उर्फ बब्लू, मोहम्मद उमर अंसारी, अब्दुल अंसारी, रिंकू अंसारी सहित कई लोगों ने योगदान दिया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!