Home » झारखंड » रामगढ़ » नमामि गंगे योजना के तहत 30 सितंबर को रजरप्पा मंदिर परिसर में होगा भव्य गंगा आरती का आयोजन

नमामि गंगे योजना के तहत 30 सितंबर को रजरप्पा मंदिर परिसर में होगा भव्य गंगा आरती का आयोजन

सुजीत सिन्हा, गोला : “नमामि गंगे योजना” के तहत 15 सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक की अवधि को स्वच्छता ही सेवा अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर 30 सितंबर 2023, शनिवार को शाम 5:30 बजे से रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र अंतर्गत दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में वीडियो संदेश जारी करते हुए उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों से 30 सितंबर को नमामि गंगे योजना के तहत रजरप्पा मंदिर परिसर में आयोजित गंगा आरती में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने सभी को जानकारी दी है कि जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा रामगढ़ शहर अंतर्गत थाना चौक के समीप गांधी घाट को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके उपरांत गांधी घाट पर भी नियमित रूप से आरती का आयोजन किया जा सकेगा। वहीं पर्यटकों व जिले वासियों के लिए बोटिंग, बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद की सुविधाएं आदि भी वहां उपलब्ध होंगी। इसे लेकर भी उपायुक्त ने सभी जिले वासियों को अपने महत्वपूर्ण सुझावों से जिला प्रशासन को अवगत कराने की अपील की है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!