नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के पांडू, विश्रामपुर और नावा बाजार तीन प्रखंड के अतिसंवेदनशील और दुर्गम क्षेत्र से लगभग आधी दूर कम कर बननेवाली नावाबाजार सोहदाग खुर्द से मुसीखाप पांडू पक्की सड़क निर्माण व पुलिया का शिलान्यास 30 सितम्बर शनिवार को सांसद विष्णु दयाल राम व विश्रामपुर के क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी संयुक्तरूप से करेंगे। इस चिरप्रतीक्षित शॉर्टकट पक्की सड़क बनने से वर्षो से सड़क के लिए तरस रहे विश्रामपुर और नावाबाजार के दर्जनभर आदिम जनजाति और दलित आदिवासी गांव के लिए इनके लिए वरदान साबित होगा। सत्रह किमी बननेवाली इस सड़क पर 53 करोड़ रुपए खर्च होंगें।
