Home » झारखंड » पलामू » स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में विद्यालय में किया गया पौधरोपण

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में विद्यालय में किया गया पौधरोपण

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : स्वच्छ भारत अभियान भाजपा के द्वारा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा में चलाए जा रहे दैनिक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नावाबाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित टेन प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में अभियान के प्रदेश सह संयोजक व प्रमंडलीय प्रभारी रविंद्रनाथ उपाध्याय ने फलदार आम के पौधे लगाए। साथ ही उपस्थित सैकड़ो छात्र-छात्राएं और विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को स्वच्छता तथा पर्यावरण की रक्षा की शपथ दिलाई गई। साथ ही वर्तमान में जारी स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में उन्हें बताया गया। वहीं अपने गांव सहित सभी सार्वजनिक तथा धार्मिक स्थल को भी साफ सुथरा रखने में अपेक्षित सहयोग के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। विश्व मानवता पर सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण के खतरे से बचने के लिए पेड़ लगाने और उनके पोषण की जरूरत बताई गई। इस अवसर पर विद्यालय के भूमिदाता जमालुद्दीन खान व विद्यालय परिवार में अभियान के प्रणेता रविंद्रनाथ उपाध्याय के अभियान की सराहना की। प्रधानाध्यापक स्वामी प्रसाद, शिक्षिका उमा कुमारी, ओमप्रकाश मेहता, मनोज कुमार चौबे, इम्तियाज अहमद, किशोर कुमार मुन्ना, जितेंद्र कुमार तिवारी, जितेंद्र पासवान, शाहनवाज खातून, शेख सज्जाद मीर, आशिक गुड्डू खान, प्रवेश प्रसाद, भाजपा नेता विफन मेहता, समाजसेवी महेंद्र चंद्रवंशी, संजय उपाध्याय, इरशाद आलम इस आयोजन के हिस्सा थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!