Home » झारखंड » पलामू » दुर्गापूजा के लिए भव्य पंडाल निर्माण को लेकर किया गया भूमिपूजन

दुर्गापूजा के लिए भव्य पंडाल निर्माण को लेकर किया गया भूमिपूजन

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले विश्रामपुर नगर पंचायत के कस्बा रेहला के बजरंग चौक रोड में एसी बिल्डिंग के समीप एक दशक से भी अधिक वक्त से भव्य दुर्गापूजा आयोजन करते आ रहा पूजा संस्था जय मां भवानी संघ इस बार भी दुर्गापूजा करने का निर्णय लिया है। आसन्न शारदीय नवरात्र में आयोजित हो रहे भव्य दुर्गापूजा के आयोजन का भार एकबार फिर युवा व्यवसायी वर्ग के कंधे पर आया है। युवा समाजसेवी पंकज गुप्ता को पांचवी बार इसके अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वहीं उपाध्यक्ष आदित्य झा, गोलू सोनी, अंश सोनी को बनाया गया है। जबकि कोषाध्यक्ष का भार राकेश गुप्ता व अरविंद गुप्ता संभालेंगे। साथ ही उपकोषाध्यक्ष पद संतोष गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता को सौंपा गया है। इधर अनंत चतुर्दशी को शुभ मुहूर्त निकालकर अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अगुआई में दर्जनभर पदाधिकारी और पूजा समिति के सदस्यों ने नारियल फोड़कर नए पूजा स्थल पर पंडाल निर्माण हेतु भूमि पूजन किए। पूजा समिति द्वारा जानकारी दी गयी कि दो लाख खर्चकर इस बार भीलवाड़ा के प्रसिद्ध जैन मंदिर की अनुकृति पर भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!