Home » झारखंड » बोकारो » बोकारो : हाथियों ने झुंड ने एक बार फिर मचाया उत्पात, आबादी से दूर ले जाने में वन विभाग असफल

बोकारो : हाथियों ने झुंड ने एक बार फिर मचाया उत्पात, आबादी से दूर ले जाने में वन विभाग असफल

आज़ाद दर्पण डेस्क : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड में जंगली हाथियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। जंगली हाथियों के झुंड ने प्रखण्ड के खरपीटो गांव के सरकारी स्कूल के बिल्डिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों ने कई लोगों के घरों को तोड़ दिया। वही खेतों में लगी फसल को भी बर्बाद किया है। गांव में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए वन विभाग की टीम व ग्रामीणों का दल जंगल में रात भर टॉर्च और मशाल लेकर हाथियों को भगाने की कोशिश करते रहे। इस क्रम में हाथियों का झुंड दो भागों में बंट गया और गांव में घुस कर उत्पात मचाने लगा। हाथियों के झुंड ने खरपीटो स्थित स्कूल के दरवाजे, अलमिरा, कागजात आदि को काफी नुकसान पहुंचाया है।

वहां से खदेड़े जाने के बाद हाथियों का झुंड कांजकीरो गांव पहुंच गया। कांजकीरो में हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त किया है तथा फसलों को रौंद दिया है। हाथियों के झुंड के उत्पात को रोकने और उन्हें आबादी वाले क्षेत्रों से दूर ले जाने में वन विभाग अभी तक असफल रहा है। हाथियों के झुंड के उत्पात के कारण आस-पास के गांव के लोग काफी दहशत में हैं।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!